रायपुर। संविलियन की मांग की को लेकर सरकार से नाराज चल रहे शिक्षाकर्मियों के साथ मुख्य सचिव अजय सिंह सहमति बनाने के लिए जुट गए हैं. मंत्रालय में शाम 4.15 बजे हाई पावर कमेटी के साथ शिक्षाकर्मी संघ की बैठक जारी है. इस बार बैठक में शिक्षाकर्मी नेताओं के निशाने पर कमेटी सभी बड़े अधिकारी है. संघ पहले से बैठक की तैयारी करके पहुँचा है. शिक्षाकर्मी प्रांत संचालकों ने बैठक से पूर्व मुख्य सचिव के सामने अपने एजेण्डा रख दिया है.

शिक्षाकर्मी संघ के संचालकों ने मुख्य सचिव के समक्ष पूरजोर तरीके पहली मांग संविलियन की उठाई है.  साथ संघ के नेताओं ने इस बात भी नाराजगी जाहिर की है कि बार-बार हाईपावर कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है. आखिर क्यों कमेटी संविलियन के मुद्दे पर अपना निर्णय नहीं दे रही है. जबकि शिक्षाकर्मियों की पहली शर्त ही संविलियन है.
फिलहाल बैठक एक घंटे जारी है और बताया है जा रहा कि संघ के नेताओं की साथ कुछ अधिकारियों से जमकर सवाल-जबाव हुए हैं. आज के इस बैठक के बाद शिक्षाकर्मी आगे की अपनी रणनीति पर रुख साफ करेंगे.