बरेली. फौजी पति ने अपनी कांस्टेबल पत्नी की दहेज के लिए हत्या कर दी थी. महिला कांस्टेबल शिखा नैन (22 साल) कैंट थाने में तैनात थी. बुधवार को कैंट पुलिस ने आरोपी फौजी को अरेस्ट कर लिया है.
घटना के समय कांस्टेबल के शरीर पर चोटों के निशान मिले थे, मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण पुलिस ने बिसरा फोरेंसिक लैब भेज दिया था. कांस्टेबल के भाई ने कैंट थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मूल रूप से बागपत जिले के गांव लड़वारी गांव निवासी शिखा वर्ष 2019 में पुलिस में कांस्टेबल भर्तीं हुई थीं. शिखा की शादी 7 दिसंबर 2020 को मेरठ निवासी आकाश चौधरी से हुई. आकाश सेना में है, जो बरेली में जाट रेजिमेंट की बरेली यूनिट में तैनात है. आकाश और शिखा कैंट में सेमेट्री लाइन एरिया में रहते थे.
इसे भी पढ़ें – दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर युवक ने की शादी से इंकार, युवती ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर दी जान
शिखा का छोटा भाई सागर चौधरी शिखा के साथ रहता था. सागर जब अपने घर गया. जिसके बाद फौजी पति आकाश चौधरी ने पत्नी शिखा के साथ बेहरमी से पिटाई की. जिसमें कांस्टेबल के शरीर पर चोट लगी. पड़ोसियों ने महिला कांस्टेबल के परिवार को घटना की जानकारी दी. जब कांस्टेबल का भाई पहुंचा तो देखा की शिखा चौधरी का शव बेड पर पड़ा था. परिजनों ने कैंट थाना पुलिस को बताया था कि पति आकाश दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट करता था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक