रायपुर- जनसंपर्क विभाग में हुए एक अहम बदलाव में डीपीआर के साथ-साथ विशेष सचिव का जिम्मा संभाल रहे राजेश सुकुमार टोप्पो को प्रमोट करते हुए उन्हें नया सीपीआर बनाया गया है. वहीं चंद्रकांत उइके नए डीपीआर होंगे. चुनावी साल में इसे बेहद अहम फेरबदल माना जा रहा है.
राजेश सुकुमार टोप्पो सितंबर 2015 में जनसंपर्क संचालक बनाए गए थे. राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं को डिजीटल मीडिया के जरिए प्रचारित करने की क्रिएटिविटी का क्रेडिट भी राजेश टोप्पो को दिया जाता है. जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद से अब तक कई नवाचार उन्होंने विभाग में किए हैं, जिसके सकारात्मक नतीजे निकलकर सामने आए.
यही वजह है कि राज्य शासन ने 13 जून 2017 को उन्हें पहले जनसंपर्क विभाग का स्वतंत्र प्रभार देते हुए विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी और अब उन्हें सीपीआर प्रमोट किया गया है.
डीपीआर बनाये गए चंद्रकांत उइके सितंबर 2017 से लोक सेवा आयोग में सचिव के पद पर पदस्थ थे.