अमृतसर. छेहर्टा एरिया के नारायणगढ़ में 40 फीट रोड पर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गुरुवार को फायरिंग हो गई. पुलिस के साथ क्रॉस फायरिंग के बाद 2 आरोपी एक घर में जाकर छिप गए, वहीं 3 आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि 1 कार में कुछ गैंगस्टर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने 40 फीट रोड पर नजर रखनी शुरू कर दी. आरोपी नारायणगढ़ में एक घर में आए थे. जैसे ही आरोपी वहां से जाने लगे पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी. इसके बाद ही पुलिस को देखते गैंगस्टरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख आरोपी वहां से भाग निकले. इनमें से दो आरोपी पकड़े गए. दोनों आरोपी का नाम रवि निवासी कपतगढ़ अमृतसर और रफी निवासी तरनतारन है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 विदेशी पिस्टल बरामद किया है. साथ ही 24 से ज्यादा गोलियां बरामद हुई हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही बाकी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :
- Rajasthan News: राजस्थान CM काफिला हादसा; CCTV खराब, ड्राइवर के पास मिला UAE कार्ड
- ऐसी खौफनाक मौत… बाइक सवार को डंपर ने मारी ठोकर, फिर 8 किलोमीटर तक घिसटता रहा युवक, कई टुकड़ों में बंटा शव
- बदमाशों ने ढाबा में खाया खाना, जमकर पी शराब, पैसे मांगने पर मालिक समेत बुजुर्ग कर्मचारियों की कर दी पिटाई
- ‘तेरा 2 स्टार वाला ऊपर गया, अब 3 स्टार वाला TI जाएगा’, हेड कॉन्स्टेबल ने हवलदार को दी धमकी, SP ने लिया ये बड़ा फैसला
- अतुल सुभाष सुसाइड केस में कंगना रनौत का अजीब तर्क, बोलीं- 99% शादी में पुरुषों की गलती होती है, इसलिए…’,- Kangana Ranaut On Atul Subhash Suicide Case