रायपुर. भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से 7 शासकीय कर्मचारियों की शिकायत की है. बीजेपी ने इन पर भानुप्रतापपुर उपचुनाव में (Bhanupratappur by-election) कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि ये अधिकारी अपने अधिनस्थों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार कर रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी में पक्ष में प्रचार करने का लगाया आरोप,

बीजेपी ने दो रेंजर देवलाल दुग्गा और मुकेश नेताम, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष तिवारी (चारामा), धर्मलाल कुरेटी (भानुप्रतापपुर) और गोरखनाथ ध्रुव (दुर्गकेंदल) समेत CEO जनपद पंचायत (चारामा) जी एस बढ़ई और महेंद्र कश्यप (EE, लोक निर्माण विभाग) की शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें :