रामपुर। पूर्व मंत्री एवं सपा नेता आजम खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीते रोज एक जनसभा में आजम खान के विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. इतना ही नहीं, उनके इस बयान के बाद महिलाओं में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की विवेचना कर कार्रवाई की बात कही है.

दरअसल, आजम खान पर गुरुवार देर रात थाना गंज में एक और मुकदमा दर्ज किया गया. आजम खान ने महिलाओं को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक भाषण दिया था. इस भाषण से नाराज महिलाएं थाने पहुंचीं और आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- Rampur By-election: पूर्व सांसद जया प्रदा का सपा नेता पर निशाना, कहा- अपने कर्मों की सजा झेल रहे हैं आजम खान

आजम खान पर आरोप है कि रामपुर उपचुनाव में सप प्रत्याशी आसिम राजा के चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. आजम खान ने 29 नवम्बर को शुतरखाना में एक चुनावी सभा में कहा था कि पिछली चार सरकारों में मंत्री रहा हूं, अगर मैंने ऐसा किया होता, तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना भी है कि नहीं.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने दोनों डिप्टी CM को दिया ऑफर, कहा- 100 विधायक लेकर आओ, हम सीएम बना देंगे

मामले में एक महिला ने आजम खान के खिलाफ एक तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ 294-B, 354-A, 504, 153-A समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. शिकायकर्ता महिला का कहना है कि आजम का बयान बेअदबी भरा है. उन्होंने सभी औरतों को बोला है. क्या कोई उनसे पूछ कर बच्चा पैदा करेगा. क्या वो जब मंत्री थे, तब भी उनसे पूछ कर करता था.

इसे भी पढ़ें- आज़म खान के फिर बिगड़े बोल: चुल्लू भर पानी में डूब मरो, कहा- भैंस-बकरी चोर, किताब चोर से मुकाबला नहीं कर पा रहें

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक