एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 साल की एक विवाहिता ने अपने 5 साल और 4 साल के मासूम बच्चों को फंदे से लटकाकर आत्महत्या कर ली. सुबह पड़ोस में रहने वाली जेठानी ने जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा तब मामला सामने आया. विवाहिता के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है.
यह घटना राजस्थान के डूंगरपुर की है. डूंगरपुर सदर इलाके के छैला खेरवाड़ा गांव में देवीलाल कटारा अपने पत्नी बच्चों के साथ रहती थी. देवीलाल दस दिन पहले मजदूरी करने के लिए उदयपुर गया था. उसकी 25 वर्षीय पत्नी सुमित्रा और दो बेटे नरेश (5 वर्ष) और दीपक (4 वर्ष) घर पर थे. गुरुवार को सुमित्रा के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस में रहने वाली जेठानी कोकिला को संदेह हुआ. उसने घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा भीतर से बंद था और कोई आवाज नहीं आई तो उसने खिड़की से झांककर देखा. भीतर सुमित्रा और दोनों बच्चों के शव अलग-अलग फंदों से लटक रहे थे.
कमरे में फंदे से तीन शव लटकते देखकर कोकिला के मुंह से चीख निकली. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुटे. लोगों ने पुलिस और सुमित्रा के पति देवीलाल को खबर दी. साथ ही सुमित्रा के केसरियाजी में मायके वालों काे भी घटना के बारे में बताया. सूचना मिलने पर देवीलाल उदयपुर से लौटा. इसके बाद शाम को सुमित्रा के मायके वाले पहुंचे. उनकी मौजूदगी में दरवाजा खोला गया. सुमित्रा का मायका 50 किलोमीटर दूर केसरियाजी में है. वहां से पहुंचे परिजन के सामने जब दरवाजा खोला गया तो भीतर तीनों शव फंदे से लटक रहे थे. उन्हें देखकर परिजनों ने आरोप लगाया कि तीनों की हत्या कर उनके शव को फंदे से लगाया गया है.
डीएसपी राकेश शर्मा की मौजूदगी में तीनों शवों को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद पोस्टमार्टर के लिए मरचुरी भेजा गया. हालांकि सुमित्रा के मायके वाले तत्काल कार्रवाई की बात पर अड़ गए. डीएसपी ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : CG में अवैध कोयला भंडारों पर कार्रवाई : जिला प्रशासन की टीम ने दो जगहों पर मारा छापा, 40 टन कोयला जब्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक