रायपुर. कई बार आपने भी देखा होगा कि आपके मोबाइल पर 99999… से कॉल आती है. ये नंबर वीआईपी नंबर हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इन नंबरों को कैसे खरीदा जाए. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे Airtel VIP नंबर खरीद सकते हैं. इस नंबर को आप घर बैठे भी मंगवा सकते हैं.

एयरटेल का वीआईपी नंबर कैसे खरीदे ?
Airtel का कोई भी VIP नंबर खरीदने के लिए आपको Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. https://www.airtel.in/myplan-infinity/submit-form यहां आपको न्यू कनेक्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. यहां आपको अपना नाम और डिटेल भरनी है. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, पता भरना होगा. अंत में आपको अपना फॉर्म जमा करना होगा.

आप Airtel App से भी कर सकते हैं ऑर्डर
सबमिट करने के बाद आपको ओटीपी मिलेगा. इसके बाद आपका ऑर्डर वीआईपी नंबर के लिए बुक हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपको अपनी पसंद का नंबर चाहिए तो आप एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं. यहां भी आपको कुछ नंबर ऑफर किए जाते हैं. इनमें कुछ वीआईपी नंबर (VIP number) शामिल हैं, आप इन्हें ले सकते हैं. इसके बाद आपको नीलामी में हिस्सा लेना होगा, जहां बोली लगाकर आप ये नंबर हासिल कर सकते हैं.

बस इन Steps का करें पालन
अगर आप भी अपनी पसंद का नंबर खरीदना चाहते हैं तो स्टोर पर जा सकते हैं. वह आपको कुछ वीआईपी नंबर (Airtel VIP) प्रदान करता है. ऐसा करने के साथ ही हम नीलामी का पूरा तरीका भी अपनाएंगे. आप एयरटेल ऐप के जरिए वीआईपी नंबर (VIP number) भी प्राप्त कर सकते हैं. एयरटेल आपको इन आईपी नंबरों के लिए नोटिफिकेशन भी भेजता है.

आपको सिर्फ नोटिफिकेशन का पालन करना है. साथ ही शुल्क भी देना होता है. इस शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. यदि आप वीआईपी नंबर स्टोर से खरीदते हैं, तो आप इसके लिए स्टोर में भुगतान करेंगे.

इसे भी पढ़ें : CG में अवैध कोयला भंडारों पर कार्रवाई : जिला प्रशासन की टीम ने दो जगहों पर मारा छापा, 40 टन कोयला जब्त

विधानसभा विशेष सत्र का आज दूसरा दिन : SC, ST, OBC और EWS के लिए नया आरक्षण विधेयक लाएगी सरकार, अनुपूरक बजट भी होगा पेश

विधानसभा विशेष सत्र: दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- मनोज मंडावी की आवाज भले ही सदन में सुनाई न दे, लेकिन उनकी आत्मा रहेगी अमर…

CM बघेल तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटेंगे राशि, बिलासपुर और अम्बिकापुर में सी-मार्ट का करेंगे शुभारंभ