Japan vs Spain, FIFA World Cup-2022 Knockouts: एशिया की सबसे बड़ी फुटबॉल टीमों में से एक जापान ने कमाल का खेल दिखाकर फीफा वर्ल्ड कप-2022 में नॉकआउट में जगह बनाई. उसने स्पेन को चौंकाते हुए अंतिम-16 में प्रवेश किया.
स्पेन भले ही हार गया हो, लेकिन उसने अगले दौर में प्रवेश कर लिया. वहीं, कोस्टा रिका के खिलाफ मैच जीतने के बावजूद जर्मनी को इस ग्लोबल टूर्नामेंट के ग्रुप-स्टेज से बाहर होना पड़ा.
जापान ने स्पेन को चौंका दिया
खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ई के मैच में अल्वारो मोराटा के गोल के दम पर स्पेन ने 11वें मिनट में बढ़त बना ली. स्पेन ने हाफ टाइम तक इस बढ़त को बनाए रखा, फिर दूसरे हाफ में जापान ने अलग तेवर और अंदाज अपनाया.
मैच के 48वें मिनट में रित्सु दून ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। फिर तीन मिनट बाद एओ तनाका ने टीम के लिए दूसरा गोल किया. स्पेन के खिलाड़ी प्रयास करते रहे, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका. अंत में जापान ने 2-1 से जीत दर्ज की.
जर्मनी जीत के बावजूद बाहर
यूरोप की फुटबॉल का पावरहाउस माने जाने वाले जर्मनी को इस बार नॉकआउट से पहले ही बाहर होना पड़ा. अल खोर के अल बेयट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम ने कोस्टा रिका को मात दी.
इस जीत के बावजूद शुक्रवार को ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. रूस में खेले गए पिछले फीफा वर्ल्ड कप में टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. जर्मनी ने कोस्टा के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक