कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश में स्टेट बार काउंसिल चेयरमैन पद को लेकर रस्साकशी जारी है। स्टेट बार कार्यकारणी ने शैलेन्द्र वर्मा को नया चेयरमैन बनाया है। शैलेन्द्र वर्मा ने स्टेट बार के चेयरमैन का पदभार ग्रहण भी कर लिया है। वहीं स्टेट बार के चेयरमैन डॉ विजय चौधरी ने कहा अभी पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने 4 दिसंबर को आमसभा की बैठक बुलाई है। नए चेयरमैन शैलेन्द्र वर्मा ने 4 दिसंबर को बुलाई बैठक को निरस्त कर दिया है।

स्टेट बार काउंसिल चेयरमैन शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि स्टेट बार में सुधार करना है तो कड़वा घूंट पीना होगा। उन्होंने कहा पिछ्ले दिनों हाईकोर्ट में हुई घटना की जांच होगी। हाईकोर्ट में तोड़फोड़ और आगजनी के टीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी। कहा हाईकोर्ट को गुंडागर्दी का अड्डा नहीं बनने दिया जायेगा।

Read More: BHOPAL में लड़कियों की दादागिरी VIDEO: हॉर्न बजाने के विवाद पर लड़के को दी गंदी-गंदी गालियां, मना करने पर दिखाती रहीं दबंगई

पिछ्ले दिनों की घटना बताती है कि, हम अनुशासन बनाने में फेल हुए है। पूर्व अध्यक्ष ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। पिछ्ले दिनों जिला कोर्ट के वकीलों ने हाईकोर्ट (HC) में तोडफोड़ और आगजनी की थी। एक वकील का शव हाईकोर्ट में रखकर विरोध प्रर्दशन किया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus