बाराबंकी. सफदरगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या हाइ-वे के चौराहे पर बड़ी घटना हुई है. यहां हाई-वे एंबुलेंस, कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई है. शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे हादसे में तीन बाइक सवार घायल हुए हैं. वहीं एंबुलेंस में मौजूद मरीज की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में ही बैठे मरीज के तीमारदार भी घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है. सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासन को बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें :