स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीमों को रणनीतिक लचीलापन देने की अपनी कोशिश में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ प्रणाली (impact player system) शुरू करने के लिए तैयार है. इस नियम के तहत कप्तान मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन (Playing XI) के किसी खिलाड़ी की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी (substitute player) को टीम में शामिल कर सकता है. BCCI ने अक्टूबर में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Tournament) के दौरान इस प्रणाली का परीक्षण किया था और राज्य की टीमों ने इस कदम का स्वागत किया था.

इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक IPL संचालन समिति (जीसी) ने इस मामले पर गुरुवार शाम को चर्चा की थी. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के संबंध में फ्रेंचाइजी को पहले ही सूचना दे दी गई है.

नियमों के सटीक विवरण का इंतजार है

आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL Franchise) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि इस मामले पर आईपीएल जीसी की बैठक में चर्चा की गई और बीसीसीआई जल्द ही इसका ब्योरा साझा करेगा. इससे जुड़े नियमों की सटीक विवरण की प्रतीक्षा है लेकिन माना जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पालन किए जाने वाले खेल नियमों को अपनाया जाएगा.

एक टीम में 4 पूर्व-निर्धारित सब्सटीट्यूट खिलाड़ी होंगे

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के तहत एक टीम में 4 पूर्व-निर्धारित स्थानापन्न खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें ‘रणनीतिक प्रतिस्थापन’ के रूप में चित्रित किया जा सकता है. उनमें से किसी एक का उपयोग मैच में किया जा सकता है. इस तरह के किसी भी विकल्प को हालांकि पारी के 14वें ओवर से पहले किया जाएगा. इसके तहत टीम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर शामिल होने वाला खिलाड़ी अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी या नए बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी कर सकेगा.