अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सड़कों को लेकर एक्शन में है। सीएम
शिवराज ने मंत्रियों के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सड़कों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।
कहा- सड़कों की मरम्मत का काम समय-सीमा में पूरा किया जाए। सड़कों की मरम्मत कार्य से संबंधित एजेंसी, ठेकेदार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। विलम्ब होने पर संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जन-भावनाओं के अनुरूप सड़कें युद्ध स्तर पर ठीक हों। मरम्मत कार्य के लिए सोच-समझकर रणनीति बनाई जाए। अधिकारी सड़कों की रिपेयरिंग के लिए लगातार मॉनिटरिंग करें।
सड़कों के रख-रखाव पर अधिक ध्यान दिया जाए। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी बैठक से वर्चुअली जुड़े। उनके अलावा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल और लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ भी शामिल हुए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus