स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शनिवार को दावा किया कि जब वह न्यूजीलैंड से ढाका की यात्रा कर रहे थे, तब मलेशियाई एयरलाइंस (malaysian airlines) ने उनका सामान खो दिया और उन्हें ‘बिजनेस क्लास’ में यात्रा करने के बावजूद भोजन भी उपलब्ध नहीं करवाया. चाहर बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़े.

चाहर ने शनिवार की सुबह टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले ट्वीट किया कि मलेशियाई एयरलाइंस से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा. पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी और फिर बिजनेस क्लास में भोजन भी मुहैया नहीं कराया. अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं. कल हमें मैच खेलना है.

https://twitter.com/deepak_chahar9/status/1598874533616029696

न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज (ODI series) खत्म होने के बाद चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे. सूर्यकुमार यादव (विश्राम दिए जाने के कारण) और उमरान मलिक सीधे भारत पहुंचे. मलिक को हालांकि अब बांग्लादेश का दौरा करना होगा क्योंकि उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह खेलना है.

मलेशिया एयरलाइंस ने मांगी माफी

मलेशिया एयरलाइंस ने चाहर को शिकायत दर्ज करने के लिए एक लिंक भेजा. लेकिन क्रिकेटर का कहना है कि यह लिंक खुल नहीं रहा है. मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया कि परिचालन, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है. हम असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं.

इसे भी पढ़ें :