स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हृदय संबंधी समस्या से उबरने के बाद शनिवार को पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन कमेंट्री बॉक्स में वापसी की. पोंटिंग टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय अस्वस्थ हो गए थे. उनकी छाती में दर्द था और उन्हें चक्कर आ रहे थे. उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था.
पोंटिंग ने मैच के चौथे दिन शनिवार को कहा कि मैंने शुक्रवार को कई लोगों को डरा दिया था और स्वयं मेरे लिए बहुत डरावना पल था. उन्होंने कहा कि मैं तीसरे दिन के खेल के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठा था तब मुझे छाती में तेज दर्द महसूस हुआ. मैंने इससे उबरने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
जस्टिन लैंगर ने की मदद
पोंटिंग के पूर्व साथी और अब कमेंट्री टीम में शामिल जस्टिन लैंगर ने पोंटिंग को सीढ़ियों से उतरकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के चिकित्सक लेह गोल्डिंग के पास पहुंचाने में मदद की. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में कुछ समय बिताया और अच्छी नींद ली.
शुक्रवार का दिन अच्छी सीख देने वाला रहा
शेन वार्न और रोडनी मार्श के दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के कारण उन्होंने इस दर्द को गंभीरता से लिया. पोंटिंग ने कहा कि विशेषकर तब जबकि पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान हमारे साथ के कुछ लोगों के साथ जो कुछ घटनाएं घटी उसे देखते हुए मेरे लिए शुक्रवार का दिन अच्छी सीख देने वाला दिन रहा.
इसे भी पढे़ं :
- Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Galaxy S25 Ultra’ मार्केट में दस्तक देने को तैयार, Display पर Anti-Reflective Coating समेत ये 5 फीचर्स उड़ा देंगे होश!
- WhatsApp’s new feature: व्हाट्सएप जल्द लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैट मैसेज को आपकी पसंदीदा भाषा में करेगा ट्रांसलेट
- Ubuy’s New Feature: अब WhatsApp के जरिए करें अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग, जानिए कैसे काम करता है
- हादसा या आत्महत्या? छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, सवालों के घेरे में प्रबंधन
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप