रायपुर- छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 70 फीसदी विधायक क्या युवा हैं? दरअसल यह सवाल मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के उस बयान से खड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे 70 फीसदी विधायक युवा हैं और मेरे अलावा किसी के बाल सफेद नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह जवाब उस वक्त दिया, जब मीडिया ने उनसे विधानसभा चुनाव में युवा प्रत्याशियों को उतारे जाने से जुड़ा सवाल पूछा था. जाहिर है मुख्यमंत्री ने चुटकी भरे अंदाज में यह बयान दिया होगा. बावजूद इसके सियासी गलियारों में इस बात को लेकर जमकर चर्चा होती रही कि आखिर बीजेपी के ऐसे कितने विधायक हैं, जो युवा हैं? कितने विधायक हैं जो उम्रदराज हैं? लेकिन दंभ युवा होने का भरते हैं और कितने विधायक ऐसे हैं, जिनके बाल सफेद नहीं हुए?
लल्लूराम डाॅट काम ने इसकी पड़ताल की, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा था कि 70 फीसदी विधायक हमारे युवा हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा के वेबसाइट में सदस्यों की दी गई जानकारी में जो उम्र निकलकर सामने आई, उसके मुताबिक बमुश्किल दस विधायक ही ऐसे हैं, जिन्हें युवा की कैटेगरी में डाला जा सकता हैं. हालांकि इनमें से भी ज्यादातर विधायक या तो 45 पार हैं या फिर इसके बेहद करीब.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की बेवसाइट बताती है कि चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ऐसे इकलौते विधायक हैं, तो अस्सी के दशक के बाद जन्में हैं. वेबसाइट में दर्ज उनकी जन्म तारीख 1 मार्च 1982 हैं. वहीं सर्वाधिक उम्रदराज विधायकों में यदि कोई बीजेपी विधायक हैं, तो वह हैं बेलतरा विधायक बद्रीधर दीवान, जिनकी जन्मतिथि 27 नवंबर 1929 दर्ज हैं. यानी उनकी उम्र 89 साल हैं. इसके अलावा उम्रदराज बीजेपी विधायकों में लंबी फेहरिस्त भी है. जशपुर विधायक राजशरण भगत और वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन दोनों की उम्र 71 साल है.
60 साल से लेकर 70 साल तक के उम्र वर्ग में बीजेपी के दस विधायक हैं, जिनमें बैकुंठपुर विधायक भैय्यालाल राजवाड़े (69 साल), राजनांदगांव विधायक डाॅ.रमन सिंह (66 साल), मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहिले (66 साल), कसडोल विधायक गौरीशंकर अग्रवाल (66 साल), सराईपाली विधायक रामलाल चौहान ( 66 साल), रायगढ़ विधायक रोशनलाल अग्रवाल (64 साल), नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल (64 साल), बिंद्रा नवागढ़ विधायक गोवर्धन मांझी (61 साल), अहिवारा विधायक सांवलाराम डहरे (61 साल), रायपुर उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी (61 साल), धरसींवा विधायक देवजीभाई पटेल (60 साल) और भिलाईनगर विधायक प्रेमप्रकाश पांडेय (60 साल) शामिल हैं.
50 से 59 साल तक के उम्रवर्ग में बीजेपी के 17 विधायकों के नाम आते हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के वेबसाइट के मुताबिक रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (59 साल), राजिम विधायक संतोष उपाध्याय (58 साल), दुर्ग ग्रामीण विधायक रमशीला साहू (58 साल), साजा विधायक लाभचंद बाफना (58 साल), जगदलपुर विधायक संतोष बाफना (58 साल), भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा (57 साल), प्रतापपुर विधायक रामसेवक पैकरा ( 56 साल), कटघोरा विधायक लखन देवांगन (56 साल), बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल (55 साल), कुरूद विधायक अजय चंद्राकर (55 साल), रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ( 55 साल), पत्थलगांव विधायक शिवशंकर पैकरा ( 51 साल), बेमेतरा विधायक अवधेश चंदेश (51 साल), पंडरिया विधायक मोतीराम चंद्रवंशी (51 साल), तखतपुर विधायक राजू क्षत्रीय (50 साल), खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू (50 साल) और सिहावा विधायक श्रवण मरकाम (50 साल) शामिल हैं.
वहीं 39 से 49 साल तक की उम्र वर्ग में बीजेपी के 15 विधायक शामिल हैं, जिनमें लोरमी विधायक तोखन साहू (49 साल), बिलाईगढ़ विधायक सनम जांगड़े (47 साल), पामगढ़ विधायक अंबेश जांगड़े ( 47 साल), अंतागढ़ विधायक भोजराज नाग (46 साल), सक्ती विधायक डाॅ. खिलावन साहू ( 46 साल), सांरगढ़ विधायक केराबाई मनहर ( 45 साल), कवर्धा विधायक अशोक साहू ( 45 साल), नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ( 44 साल), कुनकुरी विधायक रोहित साय (44 साल), बीजापुर विधायक महेश गागड़ा (43 साल), लैलूंगा विधायक सुनीति राठिया ( 43 साल), बसना विधायक रूपकुमारी चौधरी ( 42 साल), मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ( 42 साल), डोंगरगढ़ विधायक सरोजनी बंजारे ( 40 साल) शामिल हैं. वहीं आरंग विधायक नवीन मारकंडेय की उम्र 39 साल है.
युवा विधायक कौन?
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के बयान के बाद कांग्रेस भला चुटकी लेने में कहां पीछे थी. कांग्रेस में हाल ही में प्रवक्ता नियुक्त किए गए शैलेष पांडेय ने एक बयान जारी किया और कहा कि मुख्यमंत्री जी खिजाब वालों को जवान ना कहें. पांडेय ने कहा कि बीजेपी सरकार के ज्यादातर मंत्री खिजाब लगाकर जवान बने हुए हैं. शैलेष पांडेय ने कहा कि आजकल बहुत से मंत्री और नेता फिटनेस को लेकर सजग हो गए हैं. फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि सब चाहते हैं कि भ्रष्टाचारी पेट किसी को ना दिखे, इसलिए इतनी मशक्कत की जा रही है. उन्होंने कहा कि बरसात के बाद सब काला-सफेद हो जाएगा और जनता सब जान जाएगी कि कौन युवा है और कौन युवा बना हुआ है.