Bhanupratappur By Election 2022: कांकेर के भानुप्रतापपुर उप चुनाव (Bhanupratappur By Election 2022) कराने के लिए 300 मतदान टीमों का गठन किया गया है, जिनमें से 256 दल मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पूरी करेंगे. वहीं बाकी टीम को (Bhanupratappur By Election 2022) रिजर्व में रखा गया है. इन टीमों का प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. सुबह से ही सभी दलों को कांकेर से EVM मशीन लेकर रवाना किया जाएगा, जो शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगी.
Bhanupratappur By Election 2022
भानुप्रतापपुर विधानसभा (Bhanupratappur By Election 2022) में कुल 256 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 17 शहरी क्षेत्रों में और 239 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं. इन मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पूरी करने के लिए 300 मतदान दलों का गठन किया गया है. तालिका 1, 2, 3 में प्रत्येक मतदान दल में चार कर्मचारी, एक पीठासीन अधिकारी एवं शेष नियुक्त किए गए हैं.
इनमें से 256 पोलिंग टीमें पोलिंग बूथ में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी करेंगी. वहीं बाकी 44 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी. पोलिंग बूथ में मौजूद कोई कर्मचारी ड्यूटी (Bhanupratappur By Election 2022) के दौरान बीमार हो जाता है तो उसकी ड्यूटी रिजर्व टीम के कर्मचारियों से कराई जाएगी. सभी पोलिंग पार्टियों को 4 दिसंबर को EVM मशीनों के साथ भेजा जाएगा.
Bhanupratappur By Election 2022
अति संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर पूरी सुरक्षा के साथ ले जाया जाएगा. भानुप्रतापपुर विधानसभा (Bhanupratappur By Election 2022) क्षेत्र में नक्सल की दृष्टि से 17 अति संवेदनशील, 82 संवेदनशील, 23 राजनीतिक रूप से संवेदनशील और 134 सामान्य मतदान केंद्र हैं. एक मतदान केंद्र में अधिकतम 1500 मतदाताओं को रखा गया है.
कुल मतदाता 1 लाख 95 हजार 678 Bhanupratappur By Election 2022
वर्तमान स्थिति में निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 95 हजार 678 है. इनमें पुरूष 95 हजार 186, महिला 1 लाख 491 और तृतीय लिंग का 1 मतदाता है. विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 855 है, जो पहले ही चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं.
Bhanupratappur By Election 2022
विधानसभा क्षेत्र (Bhanupratappur By Election 2022) में 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 3490 मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. इनमें से 1840 युवकों और 1650 युवतियों में मतदान करने का उत्साह है. वहीं, सबसे उम्रदराज मतदाता 1875 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता हैं, जिनमें 640 पुरुष और 1235 महिलाएं हैं.
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक