हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के भवरकुआं चौराहे पर टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मांगू भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया।
टंट्या मामा बलिदान दिवस पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम से मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने पेसा कानून को लेकर समझाने आदिवासियों की क्लास लगाई।

बोले-पेसा पहले जमीन का अधिकार देता है। जमीन के अधिकार में जो कहा गया है उसमें जमीन का नक्शा खसरे की नकल सब ग्राम सभा में रखेंगे। पटवारी बीट गार्ड आएंगे कोई जमीन की गड़बड़ी करें तो पता चल जायेगा। जो जमीन की गड़बड़ कर रहे है जो दूसरे धर्म वाले आदिवासी की बेटी से शादी कर जमीन हड़प लेते हैं। लव जिहाद का मामला मैं चलने नहीं दूंगा। किसी को छलने नहीं दूंगा। जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के लिए कड़ा कानून बनाया जायेगा। अपने गावों की सीमा में आने वाली खदान की फायदा आपको मिलना चाहिए। पहला हक आदिवासी समिति को होगा। गांव में अगर तालाब है 100 एकड़ तक सिचाई का अधिकार भी ग्रामसभा का। पेसा हमें अधिकार देता है छल कपट से जमीन नाम करवायी तो ग्राम सभा उसकी जमीन वापस करवा सकेगी।

कुछ लोग हमारी जमीन को हड़पने में लगे हैं। अब सर्वे भी सरकार तब तक नहीं कर सकेगी जबतक ग्राम सभा अनुमति नहीं देगी। जंगल का अधिकार जंगल में, कई तरह की चीजें होती है महुआ, बहेड़ा, गोंद अभी तक वन उपज संघ खरीदता था। अब से इसके रेट भी ग्राम सभा ही तया करेगा। रेट व्यवहारिक हो घाटे में ना हो। तेंदूपता तोड़ने और बेचने का काम भी ग्राम सभा को दिया जा रहा है। सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी। मनरेगा से कौन सा काम होगा ये ग्राम सभा तय करेंगी, ग्राम पंचायत नहीं।मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू होने के बाद अब किसी भी जिले के कलेक्टर अपने अधीनस्थ अधिकारी को जनजातीय व्यक्ति की ज़मीन ट्रांसफर का केस अपर कलेक्टर को नहीं सौप पाएंगे।

प्रदेश में आदिवासियों के लिए गैर नोटिफाईड एरिया में आदिवासी की जमीन खरीदने के लिए अपर कलेक्टर फैसला नहीं ले सकेंगे। कोई मजदूरी करने के लिए किसी ठेकेदार को मजदूरी कराने कहीं ले जाना है तो उनकी जानकारी ग्राम सभा को देना होगा। बिना बताए कोई उस मजदूर को ले गया तो मामा उस ठेकेदार को जेल भिजवाएगा। कोई बाहर से आया उसको भी ग्राम सभा में जानकारी देना होंगी। इसका भी जो उल्लंघन करेगा उसपर भी कारवाही होगी। कोई गांव में नई शराब दुकान या भांग की दुकान खुलनी है तो वो खुली या नहीं वो भी ग्राम सभा तय करेगा। शराब की बिक्री रोकने का काम भी ग्राम सभा का होगा।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट,सांसद शंकर लालवानी सहित बीजेपी के नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बड़वानी आदि जिले से बड़ी संख्या में आदिवासी पहुंचे थे।

Read More: MP Morning News: आदिवासी जननायक टंट्या मामा का बलिदान दिवस आज, सीएम शिवराज आर्थिक कल्याण योजना के हितलाभ वितरित करेंगे, भोपाल में आज भी पानी सप्लाई बाधित

Read More: बैंक डकैती की साजिश नाकामः दो दिन की रेकी और मेहनत पर फिरा पानी, बदमाशों की करतूत CCVT में कैद, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे राज्यपाल मांगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पातालपानी के लिए रवाना हुए।पातालपानी में क्रांतिकारी जननायक टंट्या मामा बलिदानी स्मारक पर सभी अतिथियों ने माल्यार्पण किया गया।

https://youtu.be/0A_n38nrBTI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus