शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में अगले साल फरवरी माह में कांग्रेस महाधिवेशन आयोजित करने के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी प्रांतों में पहली बार छत्तीसगढ़ में अधिवेशन हो रहा है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. छत्तीसगढ़ को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, अब हमें तैयारियों में जुटना पड़ेगा.

कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद वापस रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्वाचित होने के बाद पहली बैठक हुई, उसमें सोनिया गांधी और सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि बैठक में दो एजेंडा थे, भारत जोड़ो यात्रा के अलावा महाधिवेशन के लिए स्थान और समय को लेकर चर्चा हुई. मैंने छत्तीसगढ़ के लिए प्रस्ताव दिया था. रायपुर में अधिवेशन आयोजित किए जाने पर सभी ने सहमति दी है.

भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अच्छी मेहनत की है. स्वर्गीय मनोज मंडावी के उस क्षेत्र में किए गए काम और सरकार के चार साल के कामों को लेकर काम वोट मांग रहे थे. कल मतदान है. विश्वास है कि चार उपचुनाव की तरह इस चुनाव को भी हम जीतेंगे.

भारत जोड़ो की तर्ज पर होने वाले हाथ जोड़ो अभियान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत जोड़ो की तरह ‘हाथ जोड़ो’ का हर प्रदेश और ब्लॉक में आयोजन होगा. निश्चित ये भी सफल आयोजन होगा.