नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD Election 2022) की 250 वार्डों के लिए मतदान खत्म हो गया है. जानकारी के मुताबिक शाम 5.30 बजे तक वोटिंग हुई है. शाम साढ़े 5 बजे तक महज 50% फीसदी ही मतदान हुआ है. चुनाव में (MCD Election 2022) BJP और AAP के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. मतदान के दौरान भाजपा और आप ने एक दूसरे पर धांधली का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की.
चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र बनाए थे. इनमें लगभग 1 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया. वोटर्स की सुविधाओं के लिए 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए. इन पोलिंग बूथ पर कुल 40 हजार जवानों की तैनाती की गई थी. चुनाव में 56,000 EVM का प्रयोग किया गया था. साथ ही बूथों में CCTV कैमरे भी लगाए गए थे.
नाम काटने को लेकर मचा बवाल
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया ने सूची से नाम काटे जाने का आरोप लगाते हुए इसे साजिश करार दिया. सिसोदिया ने इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है. तो वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि सुभाष मोहल्ला वार्ड BJP समर्थक 450 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के मुताबिक उनका नाम भी वोटर लिस्ट से गायब था. जिस वजह से वे बिना वोट डाले लौट आए. इस मामले में दिल्ली चुनाव आयोग का कहना है कि उन्होंने MCD चुनाव में इलेक्शन कमीशन की वोटर लिस्ट का उपयोग किया है. लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने से उसका कोई लेना -देना नहीं है.
ये है उम्मादवारों का गणित
बता दें कि MCD चुनाव (MCD Election 2022) में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. BJP और AAP ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं. वहीं JDU 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, तो AIMIM ने 15 उम्मीदवार उतारे हैं. BSP की बात करें तो उसने 174, NCP ने 29, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा 382 निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
इसे भी पढ़ें :
- MP Weather Update: ठंड के बीच बारिश और ओले का डबल अटैक, भोपाल, इंदौर समेत इन जिलों में देर रात बरसे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- MP Morning News: CM मोहन लेंगे बैक टू बैक बैठक,1 जनवरी से मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली, BJP जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर हुई रायशुमारी
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar News: राजपुर बंदोबस्त पदाधिकारी के खिलाफ अमीनों का विरोध, विधायक से की शिकायत
- 28 दिसंबर महाकाल आरती: त्रिनेत्र, सर्प और भांग अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक