झालावाड़. भारत जोड़ो यात्रा रविवार शाम को राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. शाम करीब साढ़े 6 बजे राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा झालावाड़ जिले में पहुंची. इस दौरान राजस्थान की संस्कृति और नृत्यों से राहुल गांधी का स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत मंत्री और नेताओं ने एमपी बॉर्डर स्थित चंवली चौराहे पर राहुल गांधी की अगवानी की. वहीं शाम को स्वागत सभा में एक नजारा देखने को मिला. जिसमें सीएम गहलोत और सचिन पायलट साथ में नाचते दिखे.
दरअसल, स्वागत सभा में राहुल गांधी का सहरिया नृत्य के साथ स्वागत किया गया. मंच पर हो रहे इस नृत्य को देखकर राहुल गांधी भी अशोक गहलोत, कमल नाथ और सचिन पायलट के साथ डांस करने लगे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर साथ में डांस किया.
जहाज से नहीं, किसान से हाथ मिलाने पर समझ आता है भारत- राहुल
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हवाई जहाज से हिंदुस्तान समझ नहीं आता, फटे हुए हाथ वाले किसान से हाथ मिलाने पर समझ आता है. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा-आरएसएस का डर लोगों के दिल से निकालना चाहता हूं. मैं उनसे नफरत नहीं करता हूं. मैं उन्हें देश में नफरत और डर फैलाने नहीं दूंगा.
सुबह 6 बजे होगी यात्रा की शुरुआत
सोमवार को सुबह 6 बजे से यात्रा की शुरुआत राजस्थान में झालावाड़ के काली तलाई से होगी. यहां से निकलकर यात्रा 10 बजे बालीबोरड़ा चौराहा पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे नाहरड़ील, फिर शाम 6:30 बजे झालरापाटन के चंद्रभागा चौराहा पहुंचेगी. जहां पर राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें :
- Ola Electric का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर को देशभर में खुलेंगे 4 हजार नए ओला स्टोर्स
- ChatGPT for macOS अब Apple Notes और अन्य ऐप्स के साथ कंपैटिबल
- 2025 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और नए बदलावों की पूरी डिटेल
- The Coolest Tech Gadgets : 2025 में आपकी उड़ानों को और भी आरामदायक बना सकते हैं 5 टेक गैजेट्स
- एक कमरा और तीन लोग: धड़ल्ले से चल रही थी नकली नोटों की छापाई, पुलिस ने दी दबिश, खुद को मीडिया फोटोग्राफर बताने वाला निकला मास्टरमाइंड
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक