रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में 5 दिसंबर को गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे.
सीएम बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे. वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे. साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे. बता दें कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता है.
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे कुम्हारी मिनी स्टेडियम से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11.55 बजे गरियाबंद जिले की विधानसभा राजिम के विकासखण्ड छुरा के मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां 12 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम दोपहर 1.40 बजे छुरा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे फिंगेश्वर के कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचेंगे और दोपहर 2.45 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे फिंगेश्वर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5 बजे कॉलेज ग्राउण्ड स्टेडियम राजिम पहुंचेंगे और शाम 6 बजे से राजिम में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.
इसे भी पढ़ें :
- फडणवीस कैबिनेट के मंत्रियों की आ गई पूरी लिस्ट, 15 दिसंबर को होगा विस्तार, नागपुर में होगा शपथ ग्रहण, Lalluram.Com पर पढ़े संभावित मंत्रियों का नाम
- फिर से शुरू होने वाला है ‘तेनाली रामा’
- AUS vs IND 3rd Test: Gabba में विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी…
- Parliament Winter Session 2024 Live: लोकसभा में विपक्ष पर भड़के किरेन रिजिजू; ‘हमारे देश की वैश्विक छवि पर असर पड़ता’
- ‘मेरे पति ने मुझे मारने की कोशिश की’ ओडिशा पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने हत्या की कोशिश की साजिश का किया खुलासा