रायपुर- जशपुर जेल में जेल मैन्यूअल के उल्लंघन के मामले में जेल मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जशपुर जेल के सहायक जेल अधीक्षक रमाशंकर सिंह और एक जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है.जेल डीजी गिरधारी नायक ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की गई है और रमाशंकर सिंह के स्थान पर उत्तम कुमार पटेल को जशपुर जेल की जिम्मेदारी दी गई है.
गौरतलब है कि रायपुर में पदस्थ महिला आईएएस अधिकारी जेलेनिया किंडो ने जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए रात में अपने कैदी भाई एच.पी किंडो से मुलाकात की थी.एचपी किंडो को पत्थलगडी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जिलेनिया और एचपी किंडो की मुलाकात की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.ये मामला मीडिया में आने के बाद जेल डीजी गिरधारी नायक ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिय़ा था.जांच के बाद आज जेल डीजी ने सहायक जेल अधीक्षक रमाशंकर सिंह और उस समय ड्यूटी पर तैनात एक जेल प्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें…