बिलासपुर- कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय ने कहा है कि राज्य सरकार के सुशासन संबंधी तमाम दावे फेल नजर आ रहे हैं.उन्होनें कहा कि बिजली ,पानी, सड़क, स्वास्थ्य के लिए भी माननीय न्यायालय को निर्देश देना पड़ रहा है,जो सरकार की गंभीर खामियों को उजागर करता है.शैलेष ने कहा कि सुशासन के नाम पर बीते 15 साल से सत्ता सुख भोग रहे कार्पोरेट सरकार और मंत्रियों को इस्तीफा देकर अपने पाप कर्मों प्रायश्चित करना चाहिए. छत्तीसगढ़ में बीते 15 साल से विकास और सुशासन का ढोंग पीटकर कागजी दामों में इठलाने लाने वाली सरकार को इस बात पर भी शर्म नहीं आ रही है कि पीलिया जैसी बीमारी के जतन के लिए माननीय हाईकोर्ट को दखल देना पड़ रहा है.
शैलेष पांडेय ने कहा कि सड़क, नाली, पानी, प्रदूषण , जंगली जानवरों का राजधानी में घुसना और अब पीलिया के लिए भी माननीय उच्च न्यायालय को निर्देश देना पड़ रहा है. यह किसी सरकार के लिए डूब मरने से कम नहीं है.जहां स्वयं मुखिया और मंत्री मंडल निवास करता हैं , वहां स्वास्थ्य की इतनी खराब स्थिति है कि माननीय न्यायालय को यह बोलना पड़ रहा है कि सरकार ठीक से व्यवस्था करें.यह इस बात की ओर इशारा करता है कि अब भाजपा सरकार के दिन पूरे हो गए हैं .