AI का इस्तेमाल बढ़ा है. इसको लगातार अपग्रेड भी किया जा रहा है. एसे में चैटजीपीटी इन दिनों खूब चर्चा में है. आर्टिफिशियल लेकिन इंसानों जैसी बुद्धि, विश्लेषण क्षमता और उनके जैसी प्रतिक्रिया देने की क्षमता ने इसे खास बना दिया है. हम बात कर रहे हैं डायलॉग बेस्ड AI चैटबोट का प्रोटोटाइप का. ChatGPT प्रोटोटाइप ऐसा AI चैटबॉट है जो नेचुरल ह्यूमन लैंग्वेज को समझ सकता है और इंसान की तरह ही डिटेल्ड टेक्स्ट लिख सकता है. टेक्स्ट जनरेटिंग AI में GPT या जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफर्मर में लेटेस्ट इवोल्यूशन है.

चैटजीपीटी क्या है?

चैटजीपीटी एक कंवर्सशनल चैटबॉट है. इसे एलन मस्क की रिसर्च बॉडी OpenAI द्वारा विकसित किया गया है. संगठन को 2015 में इसके वर्तमान सीईओ सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क द्वारा सह-स्थापित किया गया था. ये आपके द्वारा दिए गए निर्देशों के हिसाब से चलता है. यूजर आसानी से अपनी क्वेरी दर्ज कर सकते हैं और चैटबॉट उनका जवाब देगा.

हालांकि, सभी का यह प्रश्न है कि ये दूसरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट्स से कैसे अलग है? क्रिएटर्स के अनुसार, ChatGPT, दूसरे एआई चैटबॉट्स से अलग है. ये फॉलोअप वाले प्रश्नों का भी जवाब दे सकता है.

ChatGPT, GPT यानी जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफार्मर से मिलता है. यह एक टीचिंग लैंग्वेज मॉडल है, जो इंसानों की तरह समझदारी विकसित करने में माहिर है. लेकिन दोनों में एक बारीक अंतर है. ChatGPT में डीप लर्निंग पद्धति का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें तंत्रिका नेटवर्क की तीन या अधिक परतें होती हैं. यह नेटवर्क इंसानी दिमाग के व्यवहार को पकड़ने का प्रयास करता है. ChatGPT चीजों को समझकर इंसानों की तरह उनका विश्लेषण करने और उनका उत्तर देने की क्षमता रखता है. यह लिखी हुई चीजों को समझ सकता है और संदर्भ के लिए पहले की बातचीत को याद कर सकता है.

कैसे किया जा सकता है इसका इस्तेमाल?

अर्ली यूजर्स ने इसको गूगल का अल्टरनेटिव बताया है. ये डिस्क्रिप्शन, कॉम्प्लेक्स सवाल के जवाब देने में कैपेबल है. इसके अलावा ये कोड भी लिख सकता है और लेआउट प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकता है. इसकी उपयोगिता की बात करें तो ये वेबसाइट के लिए कंटेंट जनरेट कर सकता है. इसके अलावा ये कस्टमर के इन्क्वायरी का जवाब दे सकता है और रिकंमडेशन देने के साथ ऑटोमैटेड चैटबोट्स भी क्रिएट कर सकता है.

OpenAI के CEO Sam Altman ने बताया कि ये अभी केवल अर्ली डेमो है कि ये क्या कर सकता है. आने वाले समय में आप इससे एडवाइज भी ले सकते हैं. बाद में ये एक कदम और आगे बढ़ सकता है और आपके लिए ये काम कर सकता है. इसकी क्षमता को लेकर अभी काफी संभावनाएं हैं जिसको तलाशना जारी है.