Rajasthan News: जयपुर. भारत में कई बरसों से जीवन यापन कर रहे 9 पाक विस्थापित परिवारों का ख्वाब आज पूरा हुआ. जयपुर कलेक्ट्रेट में इन्हें भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया. नागरिकता के लिए सालों से भटक रहे लोगों की आंखों में आसूं आ गए. उन्होंने कहा कि उनका बरसों का सपना पूरा हो गया. अब वे फख्र से कह सकेंगे कि वे भारतीय हैं. एडिशनल कलेक्टर (साउथ) मोहम्मद अबूबक्र ने सोमवार को गायत्री (49), दर्शनलाल (36), नसीबन (43), वाटूमल (66), डॉ. अशोक कुमार (59), कन्हैयालाल (48), जेवरलाल (48), संगीता बाई (34) और ज्ञानचंद (40) को भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया.

 डॉ. अशोक कुमार ने नागरिकता प्रमाण पत्र मिलने पर सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया. डॉ. अशोक ने कहा, आज कई सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है. अब हम भी पूरे फख्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं. दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले कन्हैयालाल ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. किसी तरह रोजी मजूरी कर के घर चला रहे थे. नागरिकता का प्रमाण नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा था. अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद न केवल उन्हें पहचान मिली है, बल्कि सरकारी योजनाओं की मदद से वे अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे.

एडिशनल कलेक्टर (साउथ) मोहम्मद अबूबक्र ने इस अवसर पर भारतीय नागरिकता पाने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकता के आवेदनों पर प्राथमिकता के साथ, लेकिन नियम के मुताबिक  कार्यवाही कर प्रमाण-पत्र जारी करता है, जिससे आवेदक को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.