शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर शासकीय लॉ कॉलेज प्रकरण को लेकर जांच समिति का गठन किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सात सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है, जिसमें दो अतिरिक्त संचालक शामिल हैं। ये समिति विद्यार्थियों की शिकायत की जांच कर, तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहले ही इंदौर कमिश्नर को मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं। इसे लेकर आज गृहमंत्री ने कहा कि विवादित पुस्तक की लेखिका डॉ.फरहत खान की पीएचडी की डिग्री वापसी के लिए कार्रवाई होगी। वहीं लेखिका और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित कर दी गई है। इस मामले में लेखिका डॉ. फरहत खान, प्रिंसिपल इनामुर रहमान, प्रोफेसर डॉ. मिर्जा मोजिज और अमर लॉ पब्लिकेशन के प्रकाशक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह है मामला
इंदौर के सरकारी लॉ कॉलेज में एलएलएम थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई में सामूहिक हिंसा पद्धति की बुक में हिंदू विरोधी लेख लिखे जाने से एबीवीपी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही एबीवीपी ने कॉलेज की गेस्ट फैकल्टी पर आरोप लगाया है कि गेस्ट फैकल्टी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं पर मुस्लिम छात्रों के साथ पब, रेस्टोरेंट में जाने के लिए दबाव बनाते हैं। ऐसा नहीं करने वाले छात्रों के नंबर काट दिए या कम कर दिए जाते हैं। उन्हें फेल भी कर दिया जाता है। मामला सामने आने के बाद एबीवीपी ने कॉलेज कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने 6 फैकेल्टियों पर जांच के आदेश जारी किए हैं।
MP के सरकारी लॉ कॉलेज में धार्मिक कट्टरताः विरोध के बाद बुक के लेखक, प्रकाशक और कॉलेज प्रबंधन पर FIR
छात्रों की शिकायत के बाद 6 प्राध्यापकों को 5 दिन के लिए कॉलेज आने से मना किया है। एबीवीपी के छात्रों का कहना है कॉलेज में लव जिहाद तो एक विषय है। इसके अलावा कई अन्य विषय है। हमें एलएलएम सेकंड सेमेस्टर की एक किताब मिली है। जिसमें हिंदू विरोधी बातें लिखी हुई हैं। कल ज्ञापन दिया था जिसमें 17 सूत्रीय मांगे हैं। हिंदू विरोधी जो हरकतें कॉलेज में हो रही है। मुस्लिम प्रोफेसर द्वारा जो हरकत की जा रही है। हिंदू छात्रों को बहला-फुसलाकर कैफे पब और रेस्टोरेंट ले जाने की बातें सामने आई है। पूरे मामले में एबीवीपी एफआईआर दर्ज कराने की बात की है। जानकारी एबीवीपी कार्यकर्ता लक्की आदिवाल ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक