स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल का रोमांच अपने चरम है, क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग में खिलाड़ी तो कमाल कर ही रहे हैं, कोच और टीम के मेंटर पर भी सबकी नजर रहती है, क्योंकि क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग में क्रिकेट के बड़े-बड़े स्टार कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ से जुड़े होते हैं। मुंबई इंडियंस में जहां सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज जुड़े हुए हैं, दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से रिकी पोंटिंग बतौर हेड कोच जुड़े हुए हैं, वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर हैं। इनके अलावा भी क्रिकेट के कई दिग्गज अलग-अलग टीमों से अलग-अलग रोल में जुड़े हुए हैं, और आईपीएल में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं, आईपीएल क्रिकेट की ऐसी लीग है जहां यंग क्रिकेटर के अलावा पूर्व क्रिकेटर भी किसी ना किसी रूप में इस लीग से जुड़े रहना चाहते हैं। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस के मेंटर को उनके क्रिकेट बोर्ड ने चेतावनी दी है, अगर टीम में सेलेक्शन चाहिए तो अपने देश वापस लौट आओ।
मलिंगा को मिली चेतावनी
श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज, आईपीएल के स्टार गेंदबाज, सबसे सफल गेंदबाज अब आईपीएल में नए रोल में नजर आ रहे हैं, दरअसल लसिथ मलिंगा अपने अलग एक्शन और धारदार यॉर्कर गेंद करने की काबिलियत के दम पर वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई, और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।आईपीएल में भी जब तक खेले कमाल की गेंदबाजी की, कई सालों तक मुंबई इंडियंस टीम के मेन गेंदबाज के तौर पर खेले, और अब उसी टीम के साथ बतौर गेंदबाजी मेंटर जुड़े हुए हैं। लेकिन अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने इस स्टार खिलाड़ी को चेतावनी दे दी है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मलिंगा से कहा है कि आईपीएल में अपना समय खराब ना करें, और अपनी घरेलू टीम में वापस आ जाएं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मलिंगा से साफ कहा है कि अगर नेशनल टीम में वापसी चाहिए तो अपने देश वापस आ जाओ ।
दरअसल कुछ दिन पहले मलिंगा ने एक वीडियो में ये बात कही थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए अब वो तैयार हैं।
इस पूरे मामले को लेकर श्रीलंका क्रिकेट के प्रेसिडेंट थिलांगा सुमाथिपाला ने कहा अगर लसिथ मलिंगा घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो इस पर सेलेक्टर्स को फैसला लेना है। इतना ही नहीं श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एस्ले डि सिल्वा ने भी साफ कहा है कि हमने लसिथ मलिंगा को ये बता दिया है कि उनका सेलेक्शन किया जाएगा, अगर वो घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलते हैं तो ये कहना मुश्किल है कि सेलेक्टर्स टीम में सेलेक्शन के लिए उनके नाम पर विचार करेंगे।
कमाल के खिलाड़ी हैं मलिंगा
श्रीलंका के खिलाड़ी लसिथ मलिंगा कमाल के खिलाड़ी हैं, 34 साल के हो चुके मलिंगा ने श्रीलंका से अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ ही कोलंबो में साल 2017 में खेला था, इसके अलावा आखिरी टी-20 मैच भारत के ही खिलाफ कोलंबो में ही खेला था। मलिंगा ने श्रीलंका क्रिकेट टीम से 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 101 विकेट हासिल किए हैं, इसके अलावा 204 वनडे मैच में 301 विकेट ले चुके हैं तो वहीं 68 टी-20 मैच में 90 विकेट हासिल कर चुके हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, और सफल गेंदबाजों में से एक हैं, अब बतौर मेंटर टीम से जुड़े हुए हैं।