हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर छात्रों ने एंटी रैगिंग वेबसाइट पर सीनियर छात्रों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अब पुलिस ने पूरे मामले में 10 सीनियर छात्रों को जांच में दोषी पाया है. जिनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर छात्रों को हिरासत में लेकर जमानत पर रिहा कर दिया है.

MP में यूनिवर्सिटी बना जंग का अखाड़ा, VIDEO: बस में चढ़ने को लेकर हुई कहासुनी, तो छात्रों ने एक-दूसरे पर बरसाए बेल्ट, पीट-पीटकर किया लहूलुहान

दरअसल संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग एप्लीकेशन से मिली पुलिस को शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात छात्रों को खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. जहां जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्र रैगिंग कर रहे थे. इस मामले में पुलिस की जांच में 10 ऐसे छात्रों के नाम सामने आए जो जूनियर छात्रों को रैगिंग कर परेशान कर रहे थे.

अब सरपंचों को मिलेगा 4250 रुपये मानदेय: वित्तीय अधिकारों में भी वृद्धि, नव-निर्वाचित सरपंचों के सम्मेलन में CM शिवराज ने की बड़ी घोषणाएं

पुलिस ने आरोपी छात्रों की पहचान कर हिरासत में लेने के बाद 41 के नोटिस पर जमानत देकर छोड़ दिया. सीनियर छात्रों में प्रेम त्रिपाठी, ऋषभ राज, राहुल पटेल, उज्जवल पांडे, रोनक पाटीदार, प्रभात सिंह, क्रप्रांशु सिंह, चेतन वर्मा और अन्य 2 छात्र शामिल हैं. पुलिस की रैगिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई है. इस मामले में पुलिस जल्द ही न्यायालय में चालान पेश करेंगी. वही छात्रों के रैगिंग मामले में एमजीएम मेडिकल डीन को भी छात्रों की जानकारी पत्र लिखकर दी गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus