Hamirpur News. हमीरपुर शहर के पुराना बेतवा घाट मोहल्ले में पहले एक अज्ञात युवक की नृशंस तरीके से हत्या की गई. इसके बाद शव को बोरे में बंद कर बाइक से घसीटकर ले जाया गया. पूरी घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. फुटेज में एक बाइक सवार बोरे में भरे शव को बाइक से खींचते हुए साफ दिखाई दे रहा है.

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पुराना बेतवा घाट में रामधनी की चक्की के पास एक बोरे से खून रिसता देख आसपास के लोगों को शंका हुई. लोगों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को यह भांपने में देर नहीं लगी कि बोरे के अंदर किसी का शव है. लिहाजा देखते ही देखते घटना स्थल पर मजमा लग गया. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. बोरे के अंदर एक चादर और फिर पॉलीथिन के अंदर एक अज्ञात युवक का शव लिपटा हुआ था. खून से लथपथ शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे. युवक के शरीर में सिर्फ शर्ट थी, नीचे कुछ नहीं पहना था. कुछ देर बाद एएसपी अनूप कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुला लिया गया.

इसे भी पढ़ें – तमंचे पर डिस्को VIDEO: ‘बंदूक चलेगी तेरी बंदूक चलेगी’ गाने पर बार बालाओं ने लहराया देसी तमंचा, कभी खौफ में तो कभी खुशी में झूमे युवा

इसके बाद पुलिस ने सुभाष चौराहा सहित आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. एक सीसीटवी कैमरे में सुभाष चौराहे से लेकर जगदीश पहलवान के मकान तक एक युवक बाइक पर बोरे में भरे शव को खींचता हुआ दिखाई दिया. जबकि इसका एक साथी चौराहे पर बैठने वाले चौकीदारों को अपनी बातों में उलझाए हुए था. बोरे की रस्सी टूटने की वजह से बाइक सवार युवक शव को रामधनी की चक्की के पास छोड़कर सुभाष चौराहे पर बैठे अपने साथी को लेकर किंग रोड की ओर फरार हो गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक