India vs Bangladesh, 2nd ODI : दूसरे वनडे मैच में भी बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) पर कब्जा कर लिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) में बांग्लादेश ने 2-0 से बढ़त बना ली है, वहीं अभी एक मैच खेला जाना बाकी है.
बता दें कि बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए और भारत को 272 रनों का टारगेट दिया. जिसमें टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 266 रन ही बना पाई. जिसके साथ बांग्लादेश ने मैच और सीरीज दोनों ही जीत ली. अब तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाना है.
भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट चटकाए. मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह (77) ने 165 गेंदों में 148 रनों की शानदार साझेदारी को उमरान मलिक ने तोड़ा, जब महमूदुल्लाह को राहुल के हाथों कैच आउट कराया. बांग्लादेश को 46.1 ओवर में 217 पर सातवां झटका लगा.
आखिरी के कुछ ओवर में मेहदी और नसुम अहमद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. मेहदी ने 83 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया. मेहदी आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 83 गेंदों में 100 रन और अहमद ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 11 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे.
इसे भी पढ़ें :
- Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Galaxy S25 Ultra’ मार्केट में दस्तक देने को तैयार, Display पर Anti-Reflective Coating समेत ये 5 फीचर्स उड़ा देंगे होश!
- WhatsApp’s new feature: व्हाट्सएप जल्द लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैट मैसेज को आपकी पसंदीदा भाषा में करेगा ट्रांसलेट
- Ubuy’s New Feature: अब WhatsApp के जरिए करें अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग, जानिए कैसे काम करता है
- हादसा या आत्महत्या? छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, सवालों के घेरे में प्रबंधन
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप