
रायपुर. हिमाचल चुनाव के नतीजे को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. हिमाचल के नतीजों के लेकर सीएम बघेल ने कहा हमें उम्मीद थी जो बनते दिखाई दे रही है. हालांकि हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए. वहीं हॉर्स ट्रेडिंग पर उन्होंने कहा, अपने साथियों को संभाल कर रखना होगा. भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर सकती है. वहीं सीएम बघेल ने विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने को लेकर इंकार कर दिया है.
बता दें कि, सीएम बघेल को हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया था. जिसके बाद सीएम बघेल ने जमकर कर प्रचार-प्रसार किया था, जिसका नतीजा हिमाचल में कांग्रेस के पक्ष में जाते नजर आ रहा है. हिमाचल में कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है. वहीं बीजेपी को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. बीजेपी 28 सीटों पर ही सिमटते नजर आ रही है.

गुजरात चुनाव पर सीएम ने कहा, गुजरात बड़ा प्रदेश है. वहां नतीजे आने में समय लगेगा. हमें आखिरी तक इंतजार करना चाहिए. वहां परिणाम देर से आएगा. बदलाव हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक