UP By Election Results Live. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे. तीनों जगहों में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. यूपी उपचुनाव पर इस वक्त की बड़ी खबर है. यूपी की तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही हैं. तीनों सीटों पर सपा गठबंधन ने बढ़त बनाई है.

वहीं मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव एक लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहीं हैं. वहीं भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य अपने ही बूथ से हार गए. घौलपुर खेड़ा गांव रघुराज शाक्य का अपना गांव है. यहां के बूथ पर रघुराज शाक्य पीछे चल रहे हैं. रघुराज शाक्य 187 वोट से अपने बूथ से हार गए.

रामपुर विधानसभा सीट में 10वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां भी सपा आगे चल रही है. सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 15909 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के आकाश सक्सेना को 11665 वोट मिले हैं. मतों का अंतर 4244 है.

इसे भी पढ़ें – UP By-Election Result Live : तीनों सीटों पर सपा आगे, मैनपुरी में बड़े अंतर से डिंपल यादव आगे

वहीं खतौली में पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां रालोद के मदन भैया को 19317 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा की राजकुमारी को 11470 मिले हैं. मतलब रालोद 7847 वोटों से आगे चल रही है.

शिवपाल यादव ने वोटरों को कहा- धन्यवाद

शिवपाल यादव ने मैनपुरी में सपा भारी वोट देने के लिए वोटरों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा डिम्पल यादव को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक