Bharat Jodo Yatra 2022: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पांचवें दिन कोटा पहुंचे राहुल गांधी के सामने एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. युवक का नाम कुलदीप शर्मा (38) बताया गया, जो मूल रूप से बूंदी जिले के नैनवा का रहने वाला है. वहीं, वर्तमान में वह कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में रहते हैं.
घटना के दौरान राहुल गांधी शहर के राजीव गांधी नगर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे. तभी मंच के करीब आए 38 वर्षीय कुलदीप ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
इस दौरान उसने खुद को राहुल गांधी का विरोधी बताया. इधर, घटना के बाद हड़कंप मच गया. राहुल गांधी मंच की ओर नहीं जा सके. वहीं पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके बयान ले रही है.
यह भी बताया गया कि युवक ने 3 जोड़ी कपड़े पहने हुए थे. आसपास खड़े लोगों ने तुरंत आग बुझा दी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से झालावाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पुलिस और सीआईडी इंटेलिजेंस के लोग भी पहुंच गए हैं.
कुलदीप शर्मा विश्व हिंदू परिषद का पूर्व कार्यकर्ता
बताया गया कि कुलदीप शर्मा पहले विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा था. वर्तमान में वे स्वयं हिंदुत्व की विचारधारा के साथ कार्य कर रहा है. इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में भी शामिल होता था. बताया जा रहा है कि शख्स के पिता बीजेपी से जुड़े रहे हैं.
पुलिस की चुप्पी
अभी तक पुलिस यह नहीं बता रही है कि कुलदीप शर्मा को कहां ले जाया गया है. इस पूरे मामले में सामने आया है कि वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी से कुलदीप शर्मा नाराज है. आत्मदाह की कोशिश से पहले सोशल मीडिया पर वीर सावरकर का एक पोस्ट भी शेयर किया था.
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से लेकर राजस्थान तक कई बार राहुल गांधी वीर सावरकर पर हमले कर चुके हैं. यहां तक कि जब 4 दिसंबर की शाम झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा में प्रवेश किया था, तब भी उन्होंने कहा था कि कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है, वीर सावरकर की नहीं.
- Jaipur Marathon: धावकों ने ‘ओम’ मंत्र का जाप करते हुए लगाई दौड़
- Delhi Election: दिल्ली चुनाव में उतरे CM चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी के लिए मांगेंगे वोट, दक्षिण भारतीय समुदाय को साधने का है प्लान
- काला घोड़ा कला महोत्सव : आयोजन के 25 साल पूरे होने का जश्न का देखिए अलग-अलग रंग…
- Health Tips: कहीं आप भी तो नहीं खाते जल्दी-जल्दी में खाना? यहां जानें इसके नुकसान…
- ‘सामना’ में बड़ा खुलासा, शिंदे और फडणवीस के बीच मतभेद, BJP पर शिवसेना नेताओं की फोन टैप करने का आरोप
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक