सुशील सलाम/शिवम मिश्रा, भानुप्रतापपुर/कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. अब तक 11वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई है. 11वें राउंड की गिनती में भी मंडावी 16367 वोट से आगे रही. वहीं भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम अब दूसरे और अकबर राम कोर्राम तीसरे नंबर पर हैं.

ग्यारहवें राउंड में सावित्री मंडावी को 37854 वोट, बम्हानंद नेताम को 21487 और अकबर कोर्राम को 17327 वोट मिले. वहीं नोटा को 2912 मत मिले. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रही है. कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यह भूपेश सरकार के 4 सालों के विकास कार्यों का नतीजा है.

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सरकार आदिवासी हित की सरकार है. भाजपा ने हमारे आदिवासियों को लड़ाने की कोशिश की, जिसका नतीजा उनको चुनाव में देखने को मिल गया है. मंत्री लखमा ने कहा, अकबर कोर्राम हमारे आदिवासी भाई हैं. हम कभी लड़ नहीं सकते. मंत्री लखमा ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई.

देखें VIDEO –

इसे भी पढ़ें – भानुप्रतापपुर उपचुनाव : 6वें राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 10 हजार वोट से आगे, CM बघेल ने कहा – सरकार के प्रति जनता का विश्वास कायम

Bhanupratappur By-Election Result : कांग्रेस की बढ़त बरकरार, सावित्री मंडावी ने कहा – सरकार के विकास कार्यों का मिला फायदा, जानिए 8वें राउंड तक किसे कितने वोट मिले…