Gujarat Swearing-in ceremony 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है. इस बीच खबर आ रही है कि 11 दिसंबर को नई सरकार बन सकती है. बता दें कि बीजेपी लगातार सातवीं बार सरकार बनाएगी.

शपथ ग्रहण में ये होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई गुजरात सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शपथ ग्रहण रखा जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी भारी जीत की ओर

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है. दोपहर 1 बजे तक पार्टी 154 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी 19 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 6 सीटों पर बढ़त बना ली है. इसके अलावा अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

बीजेपी इतिहास की सबसे बड़ी जीत की ओर

भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव के इतिहास की सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम है. 1985 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 149 सीटों पर कब्जा किया था.

इसके साथ ही बीजेपी वोट प्रतिशत में भी रिकॉर्ड बना सकती है. अब तक बीजेपी को करीब 52 फीसदी वोट मिल रहे हैं, जबकि कांग्रेस को 34 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 19 फीसदी वोट मिल रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus