Himachal Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के नतीजे कुछ ही देर में आ जाएंगे. मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. वहीं बहुचर्चित सीट डलहौजी का नतीजा बेहद चौकाने वाला आया है. जानकारी के अनुसार मंत्री सिंहदेव की बहन आशा सिंह को भाजपा प्रत्याशी धविंद्र सिंह ने हारा दिया है.आशा सिंह 6 बार की विधायक रह चुकी हैं, जिन्हें सीएम का उम्मीदवार भी माना जा रहा था.

बता दें कि, हिमाचल में 68 सीटों में से 38 सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं भाजपा 18 सीटों पर जीत चुकी है. 9 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. जिसमें भाजपा को 7 सीटों पर बढ़त है और कांग्रेस को 2 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं 3 सीटों पर अन्य का कब्जा रहा है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दशकों से कोई सरकार रिपीट नहीं कर सकी है. प्रदेश की जनता अमूमन सरकार बदलने के लिए ही मतदान करती आई है. इस बार भी ये रिवाज बदलता नजर नहीं आ रहा है. हिमाचल में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं.

2017 में विधानसभा के नतीजों पर एक नजर

2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आया था. यहां BJP को 44 सीटों पर और कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हास‍िल हुई थी. जबकि एक सीट पर माकपा को जीत मिली थी. गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार गठित करने के लिए 35 सीटों की जरूरत थी और बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई थी.