रबी सीजन की बुवाई इस समय की जा रही है. ऐसे में किसानों को आर्थिक सहायत की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार फसल ऋण योजना के माध्यम से किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करा रही है. इस योजना के तहत किसानों को साल में दो बार ऋण उपलब्ध कराया जाता है. एक रबी सीजन के लिए और दूसरा खरीफ सीजन के लिए.
राजस्थान का कोई भी क्रेडिट कार्ड धारक किसान इस कृषि ऋण को राजस्थान सरकार के सहकारी बैंक से प्राप्त कर सकता है. खास बात ये है कि किसानों को इस लोन पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है. किसानों को क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये तक का फसली ऋण बिना ब्याज के मुहैया कराया जाता है. वहीं किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण सस्ती दर पर लिया जा सकता है.
नए किसानों को मिलेगा लाभ
इस साल राजस्थान सरकार ने राज्य में सहकारी बैंक के माध्यम से मार्च, 2023 तक 3.71 लाख नए किसानों को सदस्य बनाकर फसल ऋण देने का फैसला लिया है. अब तक राज्य के करीब 26 लाख से ज्यादा किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया जा चुका है. मार्च 2023 तक 3.71 लाख नए किसानों को सदस्य बनाकर फसली ऋण वितरण से जोड़ा जाएगा.
1 सितंबर से 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय सहकारिता बैंकों द्वारा वितरित होने वाला अल्पकालीन फसली ऋण रबी सीजन में 1 सितंबर से 31 मार्च और खरीफ सीजन में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक दिया जाता है. यदि किसान लिए गए ऋण को समय पर चुका देता है तो उसे शून्य ब्याज योजना का लाभ दिया जाता है. यह ऋण किसानों को एक वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें :
- Ola Electric का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर को देशभर में खुलेंगे 4 हजार नए ओला स्टोर्स
- ChatGPT for macOS अब Apple Notes और अन्य ऐप्स के साथ कंपैटिबल
- 2025 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और नए बदलावों की पूरी डिटेल
- The Coolest Tech Gadgets : 2025 में आपकी उड़ानों को और भी आरामदायक बना सकते हैं 5 टेक गैजेट्स
- एक कमरा और तीन लोग: धड़ल्ले से चल रही थी नकली नोटों की छापाई, पुलिस ने दी दबिश, खुद को मीडिया फोटोग्राफर बताने वाला निकला मास्टरमाइंड