रायपुर। आखिर वह दिन करीब आ ही गया है, जिसका न केवल राजधानी बल्कि प्रदेश के लोगों को सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है. हम बात कर रहे हैं ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ की. यह चिर-प्रतिक्षित आयोजन 16 दिसंबर को पुलिस परेड ग्राउंड में होगा. आयोजन का लुत्फ उठाने के लिए जरूरी ‘PASS’ 12 दिसंबर से वितरित किया जाएगा.

आयोजन को लेकर प्रदेश भर उत्साह का माहौल दिख रहा है. चैनल के दफ्तर में पास को लेकर फोन की घंटियां बजने लगी है. लोग निरंतर संपर्क साधने लगे हैं. आयोजन का लुत्फ उठाने आप लल्लूराम डॉट कॉम के शंकर नगर स्थित कार्यालय से पास हासिल कर सकते हैं. यही नहीं कुछ आसान सवालों का जवाब देकर आयोजन का VIP Pass हासिल कर सकते हैं.

निर्बाध आयोजन के लिए पूजा-अर्चना

पिछले सालों की अपार सफलता को दोहराने आप सब फिर से तैयार हो जाइये, क्योंकि इस साल कुछ और खास होने जा रहा है. इस खास पल को पूर्णतः सफल बनाने आप सबका साथ और समर्थन चाहिए. मौसम पूरी तरह अनुकूल रहे, ग्रह-नक्षत्रों का साथ आयोजन के साथ रहे, इसलिए आज जरूरी कार्य सम्पन्न हुआ.

आयोजन में इनकी सहभागिता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरिमामय उपस्थिति में होने वाले आयोजन के प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि और मीडिया पार्टनर Daily Hunt digital हैं. आयोजन के प्रजेंटिंग पार्टनर सागर टीएमटी हैं. पावर्ड बॉय नवरत्न, सुमीत बाजार और को-पावर्ड बॉय नंदन टीएमटी है. आयोजन NEWS 24 MP-CG (टाटा स्काई के चैनल 1169 पर) के अलावा तमाम कैबल नेटवर्क और लल्लूराम डॉट कॉम (LALLURAM.COM) के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.