रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केयूर भूषण के निधन पर प्रदेश भर में शोक की लहर है. कांग्रेस नेताओं केयूर भूषण के निधन पर गहरा शोक जाहिर करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है.  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव अरुण उरांव, चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. चरणदास महंत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चैबे, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मो. अकबर, अमितेष शुक्ल, अखिल भारतीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. शिवकुमार डहरिया, कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता कवासी लखमा, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, मो. असलम, एम. इकबाल, धनंजय ठाकुर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा है कि वे सच्चे गांधीवादी नेता थे. आजीवन उन्होने सर्वोदय के सिद्धांतों में अगाध आस्था रखी। पंजाब में शांति स्थापना में केयूर भूषण जी की पदयात्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. ममतामयी माँ मिनी माता उनसे बहुत स्नेह वात्सल्य रखती थी. लोकसभा सदस्य के रूप में केयूर भूषण जी ने रायपुर के विकास के नये आयाम स्थापित थे। छात्र राजनीति के संरक्षक के रूप में केयूर भूषण जी ने एक मार्गदर्शक की सकारात्मक भूमिका निभाई. केयूर भूषण जी का निधन कांग्रेस परिवार और समूचे छत्तीसगढ़ की अपूरणीय क्षति है.