धरसींवा. राजधानी रायपुर पुलिस ने नशे के सामानों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. रायपुर रेंज IG आरिफ शेख औऱ SSP प्रशांत अग्रवाल एक निजी फैक्ट्री पहुंचे. जहां 5 जिलों का 6,124 किलो गांजे को नष्ट किया गया.
दरअसल, धरसींवा के सांकरा स्थित प्लांट में शुक्रवार को गांजा नष्टीकरण कार्य सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. ये गांजे पांच जिले के थे, जिसको रायपुर लाकर राख किया गया. भट्टी में डालकर जलाया गया, ताकि ये नशे का सामान किसी के हाथ न लगे.
कौन-कौन पहुंचे थे फैक्ट्री ?
रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख और एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर, सीएसपी उरला राजीव शर्मा की उपस्थिति में बड़ी संख्या में थाना क्षेत्रों से आये पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की उपस्थिति में गांजा नष्टीकरण का काम किया गया.
कौन से हैं वे पांच जिले ?
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार सहित GRP का 6,124 किलो गांजा प्लांट के पॉवर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया.
कौन सी फैक्ट्री में जलाया गया गांजा ?
धरसीवां स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट की भट्टी में गांजे को जलाया गया है. पुलिस के मुताबिक अफसरों की मौजूदगी में 6,124 किलो गांजा को जलाया गया.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें :
- IND vs AUS, 1st Test: पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के करीब पहुंचा भारत, तीसरे दिन का खेल खत्म, 12 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 3 विकेट
- ‘बिहार में मिलेगा प्रचंड बहुमत’, ललन सिंह ने की पीएम मोदी की जमकर सराहना
- निकल गई हवाबाजी! हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां
- ‘मंदिर अपवित्र कर दिया…’ नसीम सोलंकी को भाजपा नेता ने दी धमकी, कहा- मंदिर धुलवा दो नहीं तो 200 मुकदमें दर्ज करवाऊंगा, ऑडियो वायरल
- COW MAN एकनाथ शिंदे की ऐतिहासिक जीत, महाराष्ट्र में मतदाताओं ने पाप और पुण्य को समझा- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती