राजस्थान. जोधपुर के ऐतिहासिक मंडोर उद्यान में अब थ्री-डी लाइट एंड साउंड शो का मजा ले सकेंगे. इससे पर्यटन नगरी के रूप में मशहूर जोधपुर में देसी-विदेशी पर्यटकों को एक खास अनुभव होगा. वहीं, इससे पर्यटन के क्षेत्र में भी नई शुरुआत होगी. मंडोर उद्यान के देवल (उद्यान में मौजूद छतरियां) पर राजस्थान की संस्कृति की डिजिटल तकनीक से प्रदर्शन होगा. राजस्थान सरकार ने इसे आमजन के लिए खोल दिया है.

राजस्थान की संस्कृति से होंगे रूबरू
इस बेहतरीन लाइट एंड साउंड शो द्वारा राजस्थान की संस्कृति से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा. साथ ही लाइट और साउंड के बेहतरीन तालमेल से युद्ध का सीन हुबहू सिनेमा हॉल जैसा एहसास कराएगा. इस शो में देवी-देवताओं की मनमोहक आकृतियां भी लुभावनी हैं. साथ ही शो के समापन पर देवालय पर थ्री-डी लाइट के साथ में साउंड और तिरंगे की बेहतरीन छटा देशभक्ति की भावना को जागृत करती है.

3.46 करोड़ रुपए की लागत से तैयार
मंडोर उद्यान में देवल, छतरियों और भवन पर प्रोजेक्टर, लेजर लाइट, आरजीबी लाइट, कंट्रोल पैनल से जीवंत डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित हो रहा है. यह लाइट एंड साउंड शो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संचालित होंने के कारण पब्लिक इसे अच्छे से enjoy कर पाएगी. जोधपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा मंडोर उद्यान में देवल पर 3.46 करोड़ रूपए की लागत से थ्री-डी प्रोजेक्शन मेपिंग लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की गई है.

हर शुक्रवार को होगा लाइट एंड साउंड शो
मंडोर स्थित देवालय पर थ्री-डी लाइट एंड साउंड शो फिलहाल हर शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद शुरू होगा. इसके बाद धीरे-धीरे इसको प्रतिदिन नियमित रूप से शुरू किया जाएगा. मंडोर के ऐतिहासिक देवल, छतरियों और भवन पर ऐतिहासिक लेजर लाइट साउंड के साथ कंट्रोल पैनल की सहायता से विभिन्न वंश के राजा-महाराजाओं के काल व मारवाड़ के गौरवमय इतिहास के बारे में भी जनता को जानने मिलेगा.