कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के पनिहार जैन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले 2 आरोपियों को दबोच लिया है। उसके पास से मंदिर से चोरी की गई अष्टधातु की मूर्ति, चांदी के छत्र सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। मामले का एक आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए जेल में योजना बनाई गई थी।
बीजें 30 नवम्बर की दरमियानी रात ग्वालियर के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पनिहार स्थित आदिश्वरधाम जैन मंदिर से अज्ञात आरोपियों ने भगवान आदिनाथ की अष्टधातु से निर्मित एक मूर्ति, 6 छात्र, और तीन दान पेटियां चोरी कर ली थीं। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसमें मन्दिर के अंदर घुसे चोर ने पहले भगवान के सामने हाथ जोड़े और उसके बाद चोरी की वरदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद क्राइम ब्रांच और पानिहार थाना पुलिस आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपियों को ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल में देखा गया है।
इसी के बाद पुलिस ने दबिश दी और दो आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम जंदेल सिंह और कलेक्टर सिंह हैं। प्रारम्भिक जानकारी अनुसार पुलिस को पता चला है कि पकड़े गए आरोपी शातिर चोर हैं और जैन मंदिर में चोरी की योजना जेल में रहकर बनाई थी। जेल से छूटने के बाद वारदात की गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी की मूर्ति, 6 छत्र, तीन दानपेटियां और 1100 रुपए नगदी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
Read More: MP CRIME: कट्टा अड़ाकर डीजल लूट करता था गिरोह, 11 लाख के मशरूका के साथ 3 गिरफ्तार, 4 आरोपी फरार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक