
रायपुर. चेहरे की चमक के लिए आंखों में तेज होना बहुत जरूरी है. थकी हुई आंखें आपकी खूबसूरती को कम करने का काम करती है. देखा जा रहा है कि कई लोग आंखों के नीचे बने काले घेरे की समस्या से परेशान हैं, जो उनकी आंखों को बेजान बनाते हैं. दिनभर मोबाइल और लैपटॉप में आंखें गड़ाए रखने के साथ ही बढ़ती उम्र, रूखी त्वचा, पोषक तत्वों की कमी, नींद पूरी न होना भी आंखों के नीचे काले घेरे बनने का कारण बनते हैं. इन्हें दूर करने के लिए बाजार में आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो डार्क सर्कल्स की समस्या को तेजी से दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं. आइये इनके बारे में जानते हैं.

पुदीने का पत्ता
पुदीने की पत्तियों को पीस लें और आंखों के आस पास लगा लें. 10 मिनट तक इस पेस्ट को ऐसे ही छोड़ दें और फिर आंखों को पानी से धो लें. इससे आपको डार्क सर्कल से निपटने में काफी मदद मिलेगी.
गुलाब जल और दूध
ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं. मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं. इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें. इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें. इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें. कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें. काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं.

टमाटर
डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है. ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करताहै. साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है. टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है.
बादाम का तेल
बादाम के तेल में ठंडे दूध को मिलाकर भी आप लगा सकते हैं. बराबर मात्रा में दोनों को मिलाकर दो कॉटन बॉल्स को भिगो लें. फिर लेट जाइए और अपनी आंखों के काले घेरे को कवर करते हुए 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे. बाद में पानी से फेस धो लें.

आलू का रस
आलू को कद्दूकस कीजिए और जितना हो सके आलू का जूस निकाल लीजिए. फिर थोड़ी सी रुई लेकर आलू के रस में पूरी तरह भिगोकर आंखों पर रखिए पर ध्यान रहे कि रुई उस पूरे हिस्से पर होनी चाहिए, जितना हिस्सा काला है या फिर रात में सोने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करें. इसके बाद आलू की पतली स्लाइस काटकर उन्हें आंखों पर 20 से 25 मिनट तक रखें. फिर चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. एक हफ्ते के अंदर आपको इसका असर दिखने लगेगा.
दही और हल्दी
आंखों के नीचे के सर्कल्स को दूर करने के लिए दही और हल्दी का पैक भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इस पेस्ट की मोटी परत आंखों के आसपास लगाएं और सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ करें. इससे आपकी आंखों के आसपास की स्किन का कालापन काफी हद तक कंट्रोल रहेगा.

शहद और नींबू
एक टेबल स्पून कच्चा दूध लें और इसमें 1/4 टीस्पून ताजा नींबू का रस मिलाएं. जब दूध फट जाए तो इसमें एक चम्मच कच्चा शहद मिलाएं. मिश्रण से आंखों के आसपास 3-4 मिनट तक मसाज करें. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को आप नियमित रूप से दोहरा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – CG में नक्सलियों ने जारी किया VIDEO : बीजापुर और सुकमा क्षेत्र में मनाया PLGA सप्ताह, इधर 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
‘घर पर कोई नहीं है…आ जाओ’: गर्लफ्रेंड ने ब्वायफ्रेंड को बुलाया घर, और फिर घरवालों ने चोर समझकर…
Share Martket News : इन शेयर्स में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा, इधर nifty 18640 के पार
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक