महराजगंज. पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात दुल्हन के शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद घराती-बाराती में जमकर बवाल हुआ. हंगामा होने के बाद बारात को बिन दुल्हन लौटनी पड़ी. बताया जा रहा है कि जयमाल के दौरान दुल्हन ने स्टेज पर दूल्हे का मुंह देख लिया. जिससे उसने शादी से मना कर दिया.

पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई थी. भोजन के बाद जयमाल की रस्म शुरू हुई. दुल्हन की नजर दूल्हे के चेहरे पर पड़ी तो वह नाराज हो गई और दूल्हे के गले में वरमाला डाले बगैर घर के अंदर चली गई. पूछने पर उसने दूल्हे के अधिक उम्र के होने की वजह से शादी नहीं करने की बात कही. दुल्हन ने पहले दूल्हे को नहीं देखा था. उसने मोबाइल से वीडियो कॉल कर दूल्हे को दिखाने की बात की थी, लेकिन इससे भी इंकार कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें – दुल्हन को पसंद नहीं आया Makeup, ब्यूटीशियन पर FIR: परिजन बोले- बातचीत के अनुसार नहीं किया मेकअप, समाज में हुई बदनामी

दुल्हन के शादी से इंकार करने की जानकारी मिलते ही बरातियों में खलबली मच गई. गांव के लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन तैयार नहीं हुई. गुरुवार रात में पुलिस को जानकारी हुई तो वर पक्ष से कुछ लोगों को पुलिस चौकी बुलाया गया. शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ. शादी में लगे खर्च को वर पक्ष ने देने की बात कही, इसके बाद सहमति बनी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक