रायपुर. वो कहावत तो आपने सुना ही होगा. अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है. ये कहावत छत्तीसगढ़ के अनिल सिंह पर बिल्कुल फिट बैठती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि इस युवा ने अपनी कड़ी मेहनत और कई कठिनाइयों को पार कर सफलता की ओर कदम बढ़ाया है. जो अब छत्तीसगढ़ के युवाओं के मिशाल बन रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रायगढ़ के अनिल सिंह की एक मूवी मिड-डे मिल बड़े पर्दे पर लॉन्च हो गई है. जिसे लोगों को खूब पसंद किया है. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर उनके कई फैंस ने उनका पोस्टर शेयर कर बधाई दी है.

बता दें कि, रायगढ़ के अनिल सिंह चंदेल की फिल्म मिड-डे मिल 14 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर मूवी लॉन्च हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन और निर्माता भी अनिल सिंह चंदेल ही हैं. जिन्होंने रायगढ़ से निकलकर कई कठिनाइयों को पार करते हुए मुंबई पहुंचकर इस मुकाम को हासिल किया है. जो हर युवा के लिए एक उदाहरण है.

वहीं, अनिल कुमार के बैकग्राउंड की बात की जाए तो वे एक किसान के बेटे थे. जिनकी आय का साधन केवल उनके पिता जी ही थे. लेकिन अनिल भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटे. अनिल जी तोड़ मेहनत कर खुद के कमाए हुए पैसे से मुंबई पहुंचकर एक प्रोडक्शन हाउस खोला. जहां उनके निर्देशन ये फिल्म बनी, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. वहीं