अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। अपराधियों की धरपकड़ के लिए 1200 पुलिसकर्मी कॉम्बिंग गस्त पर मैदान में उतरे। कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद 5 बार कॉम्बिन गश्त की जा रही है।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान हनुमानगंज पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी को दबोचा। आरोपी 27 वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी अनीस खान पुत्र शकूर खान ने 1995 में अपराध किया था। आरोपी का फरारी में चालान पेश किया गया था। कॉम्बिंग गस्त के दौरान कुख्यात शातिर नकबजन और जिला बदर बदमाश क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा। बदमाश इरफान को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। उसके खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए भोपाल के 1200 पुलिस कर्मियों ने देर रात राजधानी में कॉम्बिंग गश्त की। गश्त में सभी डीसीपी, एसीपी, सभी थाना प्रभारी शामिल थे।
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने नेतृत्व में जिले के गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिलेभर में राजपत्रित अधिकारियों सहित सभी थानों की पुलिस, रिजर्व फोर्स के साथ मिलकर रातभर अभियान चलाया गया। पुलिस जवानों ने तमाम थाना क्षेत्रों में स्थाई वारंटियों, वारंटियों, निगरानी गुंडे और बदमाशों सहित अपराधियों की सर्चिंग की। अचानक चलाए गए पुलिस के इस ऑपरेशन के बाद अपराधियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। एसपी ने कहा कि कॉम्बिंग गश्त का मकसद केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। जिससे जिले में अमन और शांति कायम रहे बदमाशों में पुलिस का भय रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक