![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बलौदाबाजार। जिला पंचायत सदस्य भारती मोनू साहू ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उनके साथ लगभग 200 से अधिक महिला-पुरूष कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा प्रवेश किया है.
भाजपा के जिला कार्यालय में समारोह का आयोजन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 की सदस्य भारती मोनू साहू ने अपनी उपेक्षा से आहत होकर भाजपा का दामन थाम लिया है. इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के शासन में उनके कार्यकर्ता अपनी उपेक्षा से आहत होकर भाजपा में आना चाह रहे थे, ऐसे लगभग 200 से अधिक सदस्यों को आज भाजपा प्रवेश कराया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/cong-bjp-012-1024x576.jpg)
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य भारती मोनू साहू जो कांग्रेस में अपनी उपेक्षा महसूस कर रही थी. वह भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. हम सभी लोगों का स्वागत करते है, और यह सिलसिला अनवरत जारी है. लोग कांग्रेस की कारगुजारियों से परेशान और आहत है, जिसका लाभ निश्चित ही भाजपा को मिलेगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/cong-bjp-0123-1024x576.jpg)
भारती मोनू साहू ने कहा कि कांग्रेस में उपेक्षित महसूस कर रही थी, जिसकी वजह से कांग्रेस छोड़कर भाजपा मे प्रवेश लिया है. निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है, और अब वे पार्टी की नीतियों और वरिष्ठ जनो के दिशा-निर्देश पर आगे कार्य करेंगी. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय राव, टेसूलाल धुरंधर, योगेश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.