अजयारविंद नामदेव, शहडोल। बीती रात अपराधियों पर शहडोल पुलिस कहर बनकर टूटी। जब इस सर्द रात में लोग सो रहे थे, तब शहडोल जिले के सभी थाना प्राभारी पुलिस जवानों के साथ विशेष ऑपरेशन चलाकर तकरीबन 200 से अधिक वारंटियों और अपराधियों को दबोचा। इनमें से कई अपराधी कई साल से फरार थे, कुछ स्थाई वारंटी, इनामी बदमाश समेत अन्य मामलों में नामजद आरोपी शामिल हैं।
‘एनेस्थीसिया के ओवरडोज से गई मरीज की जान’: परिजनों ने अवध अस्पताल में किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
दरअसल, शहडोल जोन ADGP डीसी सागर, एसपी कुमार प्रतीक और एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के निर्देशन पर पुलिस जवानों की टीम ने रातभर कार्रवाई की। कॉम्बिंग गस्त के दौरान 32 स्थाई वारंट, 196 गिरफ्तारी वारंट तमिल किए गए।
कई साल से फरार अपराधियों के अलावा फरार वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाश सहित अन्य मामलों में नामजद आरोपियों को पुलिस ने विशेष ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया। इसके साथ ही गुंडे बदमाशों को भी चेक किया गया।
जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी टीम के साथ गस्त की। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप देखने को मिला। पुलिस ने इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की। साथ ही गुंडों और बदमाशों के रिकार्ड को अपडेट किया।
कल से हड़ताल पर रहेंगे निगम कर्मचारी: 23 लाख आबादी वाले राजधानी में सभी शहरी सुविधाएं रहेंगी ठप
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक