लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 71 शहरों में GST की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है. सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. करीब 50 करोड़ कीमत का मैटेरियल अलग-अलग शहरों से जब्त हुआ है. क्योंकि कारोबारी मौके पर दस्तावेज ही नहीं दिखा सके. जबकि करीब ढाई करोड़ रुपए कारोबारियों से ऑन स्पॉट जमा कराए गए हैं.
अभी ये रेड का सिलसिला 15 दिसंबर तक चलेगा. इस छापेमारी में वित्त विभाग, राजस्व, खुफिया महानिदेशालय के अधिकारी शामिल रहे. बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम की यह रेड यूपी की सबसे बड़ी रेड है. जिन लोगों का सालाना टर्नओवर 40 लाख रुपए से अधिक होता है, उनके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर GSTIN लेना जरूरी होता है. कुछ राज्यों में टर्नओवर की यह सीमा 20 लाख रुपए से अधिक है. इसलिए, अगर आप इस टर्नओवर के दायरे में आते हैं, तो आपको जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
इसे भी पढ़ें – UP के कई जिलों में आयकर विभाग ने मारा छापा, टैक्स अदायगी न करने पर हुई कार्रवाई
बता दें कि GST Department इस बात की तहक़ीक़ात कर रही है कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो के साइनबोर्ड के ऊपर या ऑफ़िस के मुख्यद्वार पर GST नम्बर लगा हुआ और ठीक से दिख रहा है या नहीं. साइनबोर्ड या ऑफ़िस द्वार पर GST नम्बर लिखा हुआ नहीं पाए पर धारा U/s 125 CGST and Sgst 2017 के अंतर्गत ₹ 50000/- तक के दंड का प्रावधान है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक